मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में आदिवासी युवक की मौत

बोआरीजोर थाना क्षेत्र के घोरीचक मुख्य मार्ग के चांदसर गांव के पास सड़क हादसा

By SANJEET KUMAR | January 11, 2026 11:15 PM

बोआरीजोर थाना क्षेत्र के घोरीचक मुख्य मार्ग के चांदसर गांव के पास शनिवार देर रात दो मोटरसाइकिलों के आमने-सामने टकराने से दिनेश मुर्मू (30 वर्ष), निवासी मानिकपुर गांव, जामु झरना पंचायत, पिता बाबूराम मुर्मू की मौके पर ही मौत हो गयी. थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव ने बताया कि मृतक अपने जीजा के घर ललमटिया जा रहे थे, तभी सामने से आ रही बाइक (जेएच 17 डब्ल्यू 0510) से जोरदार टक्कर हो गयी. दूसरी बाइक सवार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलें जप्त कर थाना परिसर में रखी हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने परिवार का एकलौता कमाने वाला सदस्य था और उसने पीछे पत्नी, मां और बहन को छोड़ दिया. पूरे गांव में मातम का माहौल है. ग्रामीणों ने इस घटना के कारण सोहराय पर्व मनाने का निर्णय रद्द कर दिया. रविवार की शाम को मृतक का शव घर के पास दफन कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है