गोड्डा में केसीसी ऋण जागरूकता अभियान, किसानों को मिलेगा समय पर कृषि ऋण

सदर प्रखंड में तकनीकी केंद्र में केसीसी शिविर आयोजित, 46 किसानों ने जमा किये आवेदन

By SANJEET KUMAR | January 6, 2026 11:06 PM

कृषि सूचना एवं तकनीकी केंद्र गोड्डा सदर प्रखंड में मंगलवार को शत प्रतिशत किसानों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने हेतु केसीसी ऋण जागरूकता एवं संवीकरण अभियान चलाया गया. इसके तहत दूसरे चरण में गोड्डा सदर प्रखंड कार्यालय के तकनीकी केंद्र में केसीसी शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में सदर प्रखंड के किसान मित्रों द्वारा कुल 46 केसीसी आवेदन जमा किये गये. शिविर में बीएओ संतोष कुमार और विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे. बीएओ संतोष कुमार ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य किसानों को समय पर कृषि ऋण उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ना, शिविर के जरिए आवेदन संग्रह करना और शीघ्र ऋण स्वीकृति सुनिश्चित करना प्राथमिकता में शामिल है. शिविर का अंतिम चरण 20 जनवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसमें शेष किसानों को ऋण हेतु आवेदन करने का अवसर मिलेगा. किसानों ने इस पहल की सराहना की और बताया कि इससे उन्हें कृषि कार्यों के लिए वित्तीय सहायता आसानी से प्राप्त होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है