घर में आग लगने से महिला झुलसी, संपत्ति का भारी नुकसान
बेलसर बेलटिकरी गांव में रसोई में आग लगने से घर और सामान जलकर राख
पथरगामा प्रखंड के बेलसर बेलटिकरी गांव में एक घर में आग लगने से महिला रीता देवी झुलस गयी. महिला का चेहरा और हाथ आग से झुलस गया है. पीड़िता ने पथरगामा सीओ को आवेदन दिया है, जिसमें बताया कि आग लगने से उसका फूस का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया और घर में रखा सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया. रीता देवी ने बताया कि वह संध्या के समय खाना बना रही थी. इसी दौरान उनके बच्चे ने रोना शुरू कर दिया. बच्चे को चुप कराने के दौरान अचानक घर में आग लग गयी. आग की लपटें उठते देख वह घर का सामान बाहर निकालने गयी, लेकिन इस दौरान उसका चेहरा और हाथ झुलस गया. आग से घर के साथ-साथ मुर्गा, मुर्गी, खाने-पीने का सामान और वस्त्र भी जलकर राख हो गये. पीड़िता ने बताया कि आग से उसे हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. आवेदन में पीड़िता ने इस कड़ाके की ठंड में प्रशासन से तुरंत मदद और राहत उपलब्ध कराने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
