पीएलवी ने लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से कराया अवगत
पथरगामा में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोड्डा की पहल पर बुधवार को पथरगामा प्रखंड के चिलकारा गोविंद पंचायत और पीपरा पंचायत में नशा मुक्ति और उसके दुष्प्रभावों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान में डालसा, गोड्डा द्वारा चयनित पीएलवी और अधिकार मित्र गायत्री कुमारी ने लोगों को नशे के कारण होने वाले नुकसान के प्रति सचेत किया. उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि इसके परिणाम परिवार और समाज पर भी गहरा असर डालते हैं. गायत्री कुमारी ने बताया कि नशा करने वाला व्यक्ति न केवल अपना पैसा और स्वास्थ्य खोता है, बल्कि इसका असर उसके घर-परिवार पर भी पड़ता है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे नशे की लत से दूर रहें. उन्होंने यह भी कहा कि नशा छोड़ने से न केवल पैसे की बचत होगी, बल्कि व्यक्ति सुखी और संपन्न जीवन जी सकेगा. जागरूकता अभियान में युवा समाजसेवी दीपक कुमार दास, कल्पना कुमारी, मुन्नी कुमारी, मनोज दास, केदार प्रसाद, करुणा, चंदन, मानव, सोनम सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे और उन्होंने इस अभियान में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
