नवडीहा पंचायत के निर्झर कुंड में श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी
निर्झर गांव के समीप स्थित प्रसिद्ध ऐतिहासिक व धार्मिक गर्म कुंड में जुटी भीड़
पोड़ैयाहाट प्रखंड के नवडीहा पंचायत के निर्झर गांव के समीप स्थित प्रसिद्ध ऐतिहासिक व धार्मिक गर्म कुंड तालाब निर्झर में गुरुवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगायी. कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों की आस्था कम नहीं हुई. श्रद्धालुओं ने स्नान के साथ ही तालाब के बगल स्थित पाप हरिणी माई की पूजा अर्चना की. पूजा के दौरान काली मिर्च और नमक का भोग चढ़ाकर परिवार की निरोग, सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. तालाब में स्नान के लिए अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही और यह सिलसिला दोपहर 12 बजे तक चलता रहा. मेला में काफी संख्या में दुकानदार और ग्राहक पहुंचे. बच्चों ने झूले का खूब आनंद लिया. मिठाइयों में सबसे अधिक बिक्री जलेबी की हुई. पानी की समस्या के कारण लोग बोतल का पानी खरीदने को मजबूर रहे. मेले में प्रखंड क्षेत्र के अलावा विभिन्न जिलों और सीमावर्ती बिहार के लोग भी शामिल हुए.
जुआ का खूब चला कारोबार
निर्झर में इस वर्ष भी पिछले वर्षों की भांति फोड़ की व्यवस्था देखी गयी, जो एक तरह का जुआ है. मेले में लगभग 15 जगह फोड़ लगी हुई थी. काफी संख्या में लोग इसमें पैसा लगाकर खेल रहे थे. हालांकि पुलिस के आने पर फोड़ वालों ने अपनी दुकानें समेट लीं. मेले में घर में तैयार की गयी महुआ शराब की बिक्री भी बड़े पैमाने पर हुई. पुलिस प्रशासन मौजूद रहने के बावजूद देसी शराब खुलेआम बेची जा रही थी. कई लोग शराब का सेवन करते हुए भी देखे गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
