कदमा पंचायत के लोगों ने जाना कैशलेस के फायदे

केसीसी सहित महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में भी दी गयी जानकारी गोड्डा : मंगलवार को बसंतराय प्रखंड के कदमा पंचायत भवन में जिला वित्तीय साक्षरता केंद्र वनांचल ग्रामीण बैंक के सहयोग से नाबार्ड द्वारा प्रायोजित वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन जिला वित्तीय साक्षरता पदाधिकारी मृगेंद्र मिश्रा व शाखा प्रबंधक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 8:50 AM
केसीसी सहित महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में भी दी गयी जानकारी
गोड्डा : मंगलवार को बसंतराय प्रखंड के कदमा पंचायत भवन में जिला वित्तीय साक्षरता केंद्र वनांचल ग्रामीण बैंक के सहयोग से नाबार्ड द्वारा प्रायोजित वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन जिला वित्तीय साक्षरता पदाधिकारी मृगेंद्र मिश्रा व शाखा प्रबंधक बसंतराय सुबोध पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते श्री मिश्रा ने कहा कि समय बदल रहा है. लोगों को तकनीक की जानकारी रखनी चाहिए. यह जीवन को सरल व सुविधाजनक बनाने में हमारी मदद करता है. श्री मिश्रा द्वारा बैंकिग व्यवस्था एवं कार्यप्रणाली की जानकारी उपलब्ध करायी गयी. कैशलेस की उपयोगिता को बताते हुए ग्रामीणों को इससे होने वाले लाभ को विस्तार पूर्वक समझाया गया.
कहा कि कैशलेस को जानकर भ्रष्टाचार से निजात पा सकते हैं. इस क्रम में भीम एप, स्टार 99 हेज, पीओएस मशीन, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम, माइक्रो एटीएम आदि की जानकारी दी गयी. साथ ही जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, स्वयं सहायता समूह, संयुक्त देयता समूह, मुद्रा ऋण, गृह ऋण, शिक्षा ऋण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना आदि के बारे में भी बताया गया. शाखा प्रबंधक श्री पांडेय द्वारा बैंकिंग सुविधा, नेफ्ट, आरटीजीएस, समूह ऋण आदि की जानकारी वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गयी. मौके पर मुखिया अमृता किस्कू, उप मुखिया अब्दुल गफ्फार आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.