सक्षम हैं हम”की शिथिलता पर डीएसइ नाराज

सर्व शिक्षा अभियान के परिवर्तन दल की बैठक में दिये गये कई निर्देश... 26 जनवरी तक ग्रेडिंग व समेकन कार्य पूरा करने का दिया निर्देश ड्राप आउट बच्चों का पंचायतवार सर्वे करने का मिला टास्क कहा, कार्य में लापरवाही पर होगी कार्रवाई गोड्डा : सोमवार को शहर के बोर्ड मध्य विद्यालय परिसर में सर्व शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 5:14 AM

सर्व शिक्षा अभियान के परिवर्तन दल की बैठक में दिये गये कई निर्देश

26 जनवरी तक ग्रेडिंग व समेकन कार्य पूरा करने का दिया निर्देश
ड्राप आउट बच्चों का पंचायतवार सर्वे करने का मिला टास्क
कहा, कार्य में लापरवाही पर होगी कार्रवाई
गोड्डा : सोमवार को शहर के बोर्ड मध्य विद्यालय परिसर में सर्व शिक्षा अभियान के परिवर्तन दल की एक बैठक हुई. अध्यक्षता डीएसइ अशोक कुमार झा ने की. डीएसइ ने कहा कि सक्षम हैं हम अभियान कार्यक्रम का संचालन ठीक ढंग से नहीं हो रहा है. ऐसे विद्यालयों के शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. डीएसइ ने कहा कि सक्षम हैं हम कार्यक्रम कराते हुए उसे वाट्सएप पर शेयर करने का काम करें. शून्य ड्रॉपआउट के लिए चयनित पंचायतों में सर्वे कर बच्चों की पहचान करने, मुखिया, एसएमसी के साथ बैठक करने व 2017 मार्च तक शून्य ड्रॉप आउट करने का निर्देश दिया गया. शिक्षक एवं छात्र उपस्थिति के लिए स्थानीय प्राधिकार को जिम्मेवारी तय की गयी.
बेंच-डेस्क क्रय निर्माण नियमानुसार व विद्युत वायरिंग का कार्य विद्यालय में 26 जनवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया गया. विद्यालयाें में महापुरुषों व जनरल नॉलेज से दीवार पेंटिंग 26 जनवरी तक करने तथा ग्रेेडिंग के समेकन का कार्य दो दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान प्रभारी एडीपीओ शंभुदत्त मिश्रा, बीइइओ जया देवी, अशोक कुमार पाल, आनंदी हरिजन, कृष्णा दास सहित सभी प्रखंडों के परिवर्तन दल के सदस्य व शिक्षकगण उपस्थित थे.