पीडीएस, पेयजल व मनरेगा का उठा मुद्दा

प्रखंड सभागार परिसर में हुई पंस की मासिक बैठक... सदस्यों ने केरोसिन वितरण में गड़बड़ी का उठाया मसला गोड्डा : सदर प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख सुशील कुमार मोदी ने की. बैठक के दौरान पंस सदस्यों की ओर से पीडीएस, पेयजल, मनरेगा, छात्रवृत्ति से जुड़े मामले को प्रमुखता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 6:09 AM

प्रखंड सभागार परिसर में हुई पंस की मासिक बैठक

सदस्यों ने केरोसिन वितरण में गड़बड़ी का उठाया मसला
गोड्डा : सदर प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख सुशील कुमार मोदी ने की. बैठक के दौरान पंस सदस्यों की ओर से पीडीएस, पेयजल, मनरेगा, छात्रवृत्ति से जुड़े मामले को प्रमुखता से उठाया. पंस सदस्यों की ओर से गोदाम से अनाज निकलने के बाद जन वितरण प्रणाली की दुकान में पंसस, वार्ड सदस्य व मुखिया की उपस्थिति में लाभुकों को अनाज वितरण किये जाने की मांग की गयी. पंस सदस्यों ने केरोसिन वितरण में अनियमितता बरतने के मामले को सीओ सीओ ने गंभीरता से लेते हुए सरकारी दर पर लाभुकों को केरोसिन वितरण कराने हेतु डीलर को निर्देश दिये जाने व दुकान में मुल्क
तालिका लगाये जाने को लेकर निर्देश दिये जाने की बातों पर बल दिया गया. विधायक प्रतिनिधि विकास सिंह की ओर से छात्रवृत्ति वितरण का मामला उठाया. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी द्वारा पंस सदस्यों को जानकारी दी गयी कि जल्द ही सभी छात्रों को छात्रवृत्ति बांटी जायेगी. आठवां कक्षा के छात्रों को साइकिल हेतु खाता में राशि भेजे जाने की जानकारी दी. पंस सदस्यों की ओर से सदर प्रखंड क्षेत्र में कई चापाकलों के खराब रहने का मामला प्रमुखता से उठाया. विभाग की ओर से खराब चापाकलों को ठीक कराने में अक्षम बताये जाने पर प्रमुख व उप प्रमुख द्वारा विभाग को लिखित देने का निर्देश दिया. प्रमुख व उप प्रमुख द्वारा मामले की जानकारी डीसी के पास रखने की बात कही. पंस सदस्यों द्वारा पूर्व से चलाये जा रहे मनरेगा योजना को पंस सदस्यों की देखरेख में चलाये जाने की बातों पर बल दिया. मौके पर बीडीओ कंचन कुमारी भदोरिया, बीइइओ जया देवी, मेघलाल यादव, आनंद पंडित, जयकांत भारती, राखी झा सहित दर्जनों पंसस उपस्थित थे.