पदाधिकारी पर भी दर्ज हो एफआइआर

गोड्डा : स्थानीय परिसदन में सांसद निशिकात दुबे ने आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि सुंडमारा विद्यालय के145 बच्चों के बीमार होने का मामला गंभीर है. इस मामले में डीएसइव अधीनस्त पदाधिकारी भी जिम्मेवार है. इन पर मामला करने को लेकर डीसी तथा सचिव से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक वर्ष पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 5:44 AM

गोड्डा : स्थानीय परिसदन में सांसद निशिकात दुबे ने आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि सुंडमारा विद्यालय के145 बच्चों के बीमार होने का मामला गंभीर है. इस मामले में डीएसइव अधीनस्त पदाधिकारी भी जिम्मेवार है. इन पर मामला करने को लेकर डीसी तथा सचिव से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक वर्ष पहले डीसी के साथ बैठक में जिले के सभी स्कूलों में ग्राशिस को भंग कर नयी कमेटी गठन का निर्देश दिया था.

मगर अब तक ऐसा नहीं किया गया. इसका कारण ठेकेदार की दबंगई है. गोड्डा जिला शिक्षा विभाग बदहाली के दलदल में पूरी तरह से फंसा है. शिक्षक एमडीएम व भवन निर्माण की ठेकेदारी में पूरी तरह से पड़ा है. अनाप सनाप भवन बनाकर पैसे की लूट हुई है. इस मामले की जानकारी प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय शिक्षा मंत्री को देंगे. गोड्डा में एसएसए व राइट टू एजुकेशन की माॅनिटरिंग के लिये टीम भेजेंगे.

बिछेगा सिंचाई का जाल
श्री दुबे कहा कि गोड्डा में सिंचाई की व्यवस्था को बेहतर किया जायेगा. कझिया नदी पर चेकडेम, सैदापुर में डेम, तरडीहा, के साथ परेघोडीह गांव में बासलोई नदी पर डेम के लिये डीपीआर तैयार किया जा रहा है. सुंदरपहाडी में बड़ा डेम बनाने की योजना को लेकर 10 दिन बाद अभियंता के साथ स्थल चयन किया जायेगा. शिक्षा को बेहतर बनाने के लिये कृषि काॅलेज गोड्डा, हंसडीहा डेयरी काॅलेज , देवघर कृषि काॅलेज में पढ़ायी इसी वर्ष से शुरू की जायेगी. संताल परगना में करीब 250 एकड़ जमीन पर बिरसा की तरह विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है. इस अवसर पर हेमलाल मुर्मू , मुनचुन झा, राजीव मेहता, राजेश झा, नरेंद्र चौबे आदि थे.
प्रधान मंत्री एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री के समक्ष गोड्डा के मामले को रखेंगे
दिल्ली से एसएसए के लिये मानिटरिंग टीम आयेगी :सांसद
एग्रीकल्चर काॅलेज में पढ़ायी जल्द चालू
चांदन डेम के लिये किया पीआइएल, सुंदरजलाशय, कझिया, तरडीहा, सैदापुर ,कुर्मीचक,पेरघोडीह का डीपीआर जल्द