मारपीट में युवक घायल, रेफर
अमरपुर पथरा गांव में गुरुवार दोपहर हुई घटना... गवाही नहीं देने के विवाद में आरोपितों ने पीटा गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के अमरपुर पथरा में गुरुवार की दोपहर मारपीट की घटना में एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का नाम राजेंद्र मंडल बताया जाता है. मारपीट में सिर में गंभीर चोट आयी […]
अमरपुर पथरा गांव में गुरुवार दोपहर हुई घटना
गवाही नहीं देने के विवाद में आरोपितों ने पीटा
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के अमरपुर पथरा में गुरुवार की दोपहर मारपीट की घटना में एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का नाम राजेंद्र मंडल बताया जाता है. मारपीट में सिर में गंभीर चोट आयी है. पीड़ित ने राहुल मंडल,रंजीत मंडल व ऋषिकेश मंडल आरोपित बनाया है. घायल की मां मसोमात मोती ने बताया कि पूर्व के विवाद में हुए मुकदमे में गवाह को लेकर उनके बेटे को पीटकर घायल कर दिया गया.
जानकारी होने पर नगर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल का जायजा लिया. देर शाम तक घायल का इलाज किया जा रहा था. चिकित्सकों ने पिटाये राजेंद्र मंडल को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है. जख्मी उड़ीसा में दिहाड़ी पर मजदूरी करता है.हाल के दिनों मे ही गांव आया था. पूर्व के केस मे वह गवाह के रूप में था. हमलावर द्वारा दुबारा गवाही नहीं दिये जाने का दबाब बनाया जा रहा था. इसी बीच दोनों पक्षों के बीच कहासुनी में मारपीट हो गयी.
