प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य मेला का विधायक ने किया उद्घाटन

740 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच, सरकारी सुविधा की दी गयी जानकारी

By SANJEET KUMAR | January 9, 2026 11:06 PM

पोड़ैयाहाट सीएचसी परिसर में प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन विधायक प्रदीप यादव ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया. स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में मरीजों की भागीदारी देखी गयी. उद्घाटन अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों को अपने खान-पान और जीवनशैली में सुधार लाने की आवश्यकता है, ताकि बीमारियों से बचा जा सके और अस्पताल आने की नौबत न आये. विधायक ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का भी अब इलाज संभव है. राज्य सरकार ऐसे मरीजों और उनके परिवारों की हरसंभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है. इसके अंतर्गत सरकार द्वारा सीधे अस्पताल प्रबंधन के खाते में उपचार हेतु 10 लाख रुपये तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है. स्वास्थ्य मेले के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रमेश कुमार एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अभिषेक कुमार ने विभिन्न काउंटरों पर लगाये गये स्टॉल की जानकारी दी तथा स्वास्थ्य जांच और रोगों की रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक किया. मेले में कुल 740 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गयी. इस अवसर पर डॉ. अजित महात्मा, विधायक प्रतिनिधि अजय शर्मा, उपप्रमुख सुमन भगत, उमेश भगत, अरुण साह, शिवशंकर पाण्डेय, सीताराम राय, डॉ. शांति सुमन सिंह सहित कई चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है