???? ????? ???? ?? ????? ?? ????

युगल किशोर यादव के हौसले को सलाम तस्वीर: 16 युगल किशोर यादव, 17 भारी सामान उठाते युगल किशोर यादवनगर प्रतिनिधि,गोड्डातुम पग-पग पर जलती चट्टान धरो, मैं तो तूफानों में चलने का आदी हूं… चिलौना गांव का रहने वाला युगल किशोर यादव की नि:शक्तता उसके हौसलों के समक्ष सर झुकाती है. उसके दोनों हाथ नहीं हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 7:54 PM

युगल किशोर यादव के हौसले को सलाम तस्वीर: 16 युगल किशोर यादव, 17 भारी सामान उठाते युगल किशोर यादवनगर प्रतिनिधि,गोड्डातुम पग-पग पर जलती चट्टान धरो, मैं तो तूफानों में चलने का आदी हूं… चिलौना गांव का रहने वाला युगल किशोर यादव की नि:शक्तता उसके हौसलों के समक्ष सर झुकाती है. उसके दोनों हाथ नहीं हैं, लेकिन काम में वह तनिक भी पीछे नहीं हटता. हर भारी काम वह अपने तरीके से खुद करता है. किसी का सहारा लिये बिना वह रोज साइकिल से कोयला, लकड़ी ढो कर शहर लाता है और उसे बेच कर अपनी आजीविका चलाता है. कुछ वर्ष पहले करंट की चपेट में आकर उसके दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गये थे. लेकिन इलाज के दौरान जान बचाने के लिए चिकित्सकों ने उसके दोनों हाथ काट दिये.