????? ??????? ?? ????? ??????? ?? ?????

पुलिस अधीक्षक से लगायी सुरक्षा की गुहार प्रतिनिधि, गोड्डानगर थाना क्षेत्र के चपरासी मुहल्ले के सुंधाशु शेखर झा ने पुलिस अधीक्षक से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. इस संबंध में उसने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है. आवेदक बताया कि उनके पुत्र सागर झा को 15 अक्तूबर की सुबह जान मारने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 9:45 PM

पुलिस अधीक्षक से लगायी सुरक्षा की गुहार प्रतिनिधि, गोड्डानगर थाना क्षेत्र के चपरासी मुहल्ले के सुंधाशु शेखर झा ने पुलिस अधीक्षक से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. इस संबंध में उसने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है. आवेदक बताया कि उनके पुत्र सागर झा को 15 अक्तूबर की सुबह जान मारने की नियत से विजय दास, संजय दास व अजय दास ने चाकू घोप कर घायल कर दिया. नगर थाना में जान मारने की प्राथमिकी कांड संख्या 697/15 के तहत दर्ज की गयी थी. साथ ही विजय दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जबकि संजय दास व अजय दास अभी भी फरार है और दोनों केस उठाने की धमकी दे रहा है. केस नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.