427 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच, योजनाओं की मिली जानकारी
प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रमुख अंजर अहमद, जिला परिषद सदस्य मो एहतेशामुल हक एवं जिला परिषद सदस्य अरशद वहाब ने किया.
प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य मेला का प्रमुख ने किया शुभारंभ प्रतिनिधि, बसंतराय प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रमुख अंजर अहमद, जिला परिषद सदस्य मो एहतेशामुल हक एवं जिला परिषद सदस्य अरशद वहाब ने किया. मेले में बड़ी संख्या में मरीजों की उपस्थिति रही. प्रमुख ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है. उन्होंने लोगों से खान-पान एवं जीवनशैली में सुधार लाने की अपील की, ताकि बीमारियों से बचाव हो सके और अस्पताल जाने की आवश्यकता न पड़े. इस अवसर पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य मो एहतेशामुल हक ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का भी अब इलाज संभव है. राज्य सरकार ऐसे मरीजों व उनके परिजनों की हरसंभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है. इसके तहत सरकार द्वारा इलाज के लिए सीधे अस्पताल प्रबंधन के खाते में अधिकतम 10 लाख रुपये तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक जानकारी दी गयी. विभिन्न रोगों की रोकथाम को लेकर जागरूक किया गया. मेले में कुल 427 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. उन्हें दवा दी गयी. मौके पर डॉ प्रवीण कुमार, डॉ शिप्रा शिवानी, डॉ प्रभाकर पासवान, डॉ रोहित रंजन, डॉ शाहबाज आलम, डॉ. जेपी मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
