जिला प्रशासन का पुतला फूंका

गोड्डा : जिले में यात्री किराया में कटौती करने, स्कूल बसों में क्षमता से अधिक बच्चों को न ढोने, स्कूल प्रबंधन द्वारा मनमाना बस किराया को कम करने को लेकर युवा विकास मंच ने 10 दिन पूर्व जिला प्रशासन को आवेदन दिया था.... मांगों पर गौर नहीं करने पर युवा विकास मंच के सदस्यों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 11:19 AM

गोड्डा : जिले में यात्री किराया में कटौती करने, स्कूल बसों में क्षमता से अधिक बच्चों को न ढोने, स्कूल प्रबंधन द्वारा मनमाना बस किराया को कम करने को लेकर युवा विकास मंच ने 10 दिन पूर्व जिला प्रशासन को आवेदन दिया था.

मांगों पर गौर नहीं करने पर युवा विकास मंच के सदस्यों का गुस्सा फूट पड़ा. नाराज सदस्यों ने शुक्रवार को कारगिल चौक पर जिला प्रशासन का पुतला फूंका. इसके पूर्व स्थानीय कटिया चौक से लेकर कारगिल चौक तक जुलूस निकाला व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व नितिन कात्यायन ने किया. उन्होंने कहा कि डीजल के कीमतों में काफी कमी हुई है.

लेकिन अब तक बस, ट्रैक्टर, ऑटो आदि के किराये में कमी नहीं की गयी है. श्री कात्यायन ने बताया कि सात फरवरी को जिला प्रशासन से मंच का एक प्रतिनिधिमंडल मिला था. इस दौरान एसडीओ को एक मांग पत्र भी सौंपा गया था. मामले पर एसडीओ गोरांग महतो ने सकारात्मक बात करते हुए 11 फरवरी तक का समय लिया था. समय सीमा बीत जाने के बावजूद अब तक किसी भी प्रकार की ना तो बैठक की गयी और ना ही भाड़ा में कमी को लेकर आवश्यक कार्रवाई हुई है.

इस दौरान नीरज कुमार, जुगनू गली, देवाशीष बजाज, सौरभ चौधरी, अमित आनंद, संतोष वत्स, अकमत सिंह, गुड्डू कुमार, छोटू भारद्वाज, पीयूष चौधरी, मयंक सिंह आदि मौजूद थे.