सब्जी बेच कर घर लौट रही महिला 30 हजार की छिनतई

जिला मुख्यालय में शहर की सड़कें महिलाओं के लिए असुरक्षित हो गयी हैं. शायद ही कोई महीना ऐसा होता हो, जब महिलाएं बदमाशों का शिकार न बन रही हों.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2025 5:48 PM

नगर थाना क्षेत्र में मेला मैदान के पास हुई घटना, छानबीन में जुटी पुलिस प्रतिनिधि, गोड्डा जिला मुख्यालय में शहर की सड़कें महिलाओं के लिए असुरक्षित हो गयी हैं. शायद ही कोई महीना ऐसा होता हो, जब महिलाएं बदमाशों का शिकार न बन रही हों. शुक्रवार की देर शाम बदमाशों ने पैदल जा रही महिला हाथ से नकदी भरा थैला छीनकर सनसनी फैला दी. घटना को अंजाम देकर आराम से निकल गये. घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाने पुलिस ने बदमाशों की तलाश में सिर्फ हाथ पैर मारती रह गयी. वारदात नगर थाना के मेला मैदान के पास पीएम श्री मध्य विद्यालय बालक गोड्डा के सामने में हुई. वार्ड संख्या 12 निवासी वीणा देवी पति चंद्रमोहन साह शाम साढ़े आठ बजे गुदड़ी हाट में सब्जी बेचकर अपने घर लौट रही थी. जैसे ही स्कूल के सामने पहुंची. तभी पीछे से बदमाश आया और महिला वीणा देवी के हाथ से झोला छीन कर मेला मैदान के रास्ते फरार हो गया. महिला शोर मचाते हुए उसके पीछे दौड़ी. शातिर बदमाश दौड़ कर मेला मैदान के रास्ते सदर अस्पताल होते हुए गायब हो गया. महज कुछ मिनट के अंदर ही बदमाश पूरी वारदात को अंजाम देकर चंपत हो गये. पीड़ित महिला वीणा देवी ने बताया कि हम गुदड़ी हाट में सब्जी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. प्रतिदिन करीब 15000 रुपये की सब्जी बेच लेते हैं. दो दिन सब्जी बेचने से जमा हुए करीब 28-30 हजार रुपये झोला में रखकर अपने घर जा रही थी. इसी दौरान मेरे साथ घटना घटी है. घटना से वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए हर तरफ जाल बिछाया. बदमाश का पता नहीं चल पाया. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर लिया है. शायद बदमाश गुदड़ी हाट से ही महिला का पीछा कर रहे थे. मौका मिलते ही झोला छीनकर चंपत हो गये. स्थानीय लोगों का कहना है कि आये दिन इस तरह की घटना हाेती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है