सड़क दुर्घटना में एक की मौत
ट्रक ने मारी पलटी, बाइक सवार की दब कर मौततस्वीर: 19 व 20 में पलटी हुई ट्रक को देखती भीड़बोआरीजोर. बोरियो थाना क्षेत्र के रंगमटिया के समीप सड़क दुर्घटना में 28 वर्षीय मुन्ना रजक की मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रक के पलटी मारने के बाद बाइक सवार मुन्ना […]
ट्रक ने मारी पलटी, बाइक सवार की दब कर मौततस्वीर: 19 व 20 में पलटी हुई ट्रक को देखती भीड़बोआरीजोर. बोरियो थाना क्षेत्र के रंगमटिया के समीप सड़क दुर्घटना में 28 वर्षीय मुन्ना रजक की मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रक के पलटी मारने के बाद बाइक सवार मुन्ना रजक की दब कर मौत हो गयी. यूपी से ट्रक संख्या डब्लूबी 23बी/ 8595 मालदा जाने के क्रम में रंगमटिया के समीप पलट गयी. इस क्रम में बोआरीजोर से बोरियो जा रहे मुन्ना रजक ट्रक की चपेट में आ गया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर बोरियो थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहंुच कर ट्रक को कब्जे में लेकर चालक मिथुन दुबे को गिरफ्तार कर लिया. —————————-” चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्रक को कब्जें में लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए साहेबगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है.”- रवींद्र नाथ तिवारी, थाना प्रभारी बोरियो.
