ओके::बलबड्डा थाना भवन जर्जर, कभी भी हो सकती है कोई अनहोनी

तस्वीर: 12 व 13 बलबड्डा थाना भवन कीप्रतिनिधि, मेहरमाबलबड्डा थाना भवन की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. भवन इतनी जर्जर हो गयी है कि कभी भी गिर सकती है. पुलिस कर्मियों को हमेशा किसी अनहोनी का भय सताते रहता है. जानकारी के अनुसार वर्ष 1979 से इस प्राइवेट भवन में थाना का संचालन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:04 PM

तस्वीर: 12 व 13 बलबड्डा थाना भवन कीप्रतिनिधि, मेहरमाबलबड्डा थाना भवन की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. भवन इतनी जर्जर हो गयी है कि कभी भी गिर सकती है. पुलिस कर्मियों को हमेशा किसी अनहोनी का भय सताते रहता है. जानकारी के अनुसार वर्ष 1979 से इस प्राइवेट भवन में थाना का संचालन किया जा रहा है. अब तक बलबड्डा थाना क ो अपना भवन नहीं मिल पाया है. इस कारण पुलिस कर्मियों को कार्य करने में परेशानी हो रही है. वर्तमान में जिस भवन में बलबड्डा थाना संचालित है. वह बलबड्डा उपस्वास्थ्य उपकेंद्र का भवन है.—————————-थाना भवन से लगे क्वार्टर भी जर्जरथाना भवन से लगे क्वार्टर भी जर्जर हो गये हैं. जर्जर क्वार्टर में रहने में पुलिस कर्मी कतराते हैं. कई पुलिस कर्मियों ने प्राइवेट भवन में अपना डेरा बसेरा बना रखा है. मिडिल स्कूल बलबड्डा भवन में भी कुछ पुलिस कर्मी रहने को विवश हैं. बलबड्डा थाना में छह जवान, तीन एएसआइ, 30 चौकीदार, एक मुंशी व थाना प्रभारी के रहने के लिए आवास नहीं है. थाना कार्यों के संचालन के लिए भवन नहीं मिलने से परेशानी हो रही है.—————————–” जमीन की दिक्कत से अब तक थाना का नया भवन नहीं बन पाया है. इस बात की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को है. पहल की जा रही है.”-हरिनारायण सिंह, थाना प्रभारी बलबड्डा.