रांची में गृहरक्षकों की चेतावनी महारैली 12 को

-तैयारी के लिए गृहरक्षकों की हुई बैठकतसवीर: 14 बैठक करते गृहरक्षक नेताप्रतिनिधि,गोड्डागृहरक्षकों की चेतावनी रैली 12 जनवरी को रांची में आयोजित की जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर गुरुवार को गांधी मैदान में जुटे गृहरक्षकों की बैठक नित्यानंद यादव की अध्यक्षता में हुई. जुटे गृहरक्षकों ने प्रस्तावित महारैली को लेकर जिले के सभी प्रखंडों के गृहरक्षकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 9:04 PM

-तैयारी के लिए गृहरक्षकों की हुई बैठकतसवीर: 14 बैठक करते गृहरक्षक नेताप्रतिनिधि,गोड्डागृहरक्षकों की चेतावनी रैली 12 जनवरी को रांची में आयोजित की जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर गुरुवार को गांधी मैदान में जुटे गृहरक्षकों की बैठक नित्यानंद यादव की अध्यक्षता में हुई. जुटे गृहरक्षकों ने प्रस्तावित महारैली को लेकर जिले के सभी प्रखंडों के गृहरक्षकों से संपर्क कर महारैली में शामिल होने का निर्णय लिया. बैठक में शामिल होमगार्ड के प्रदेश सचिव मनोज कुमार कुशवाहा ने बताया कि रांची में होने वाली चेतावनी रैली में जिले के 250 गृहरक्षक शामिल होंगे. गृहरक्षक चेतावनी महारैली में अपने अधिकारों को लेकर लड़ाई लड़ेंगे. बताया कि गृहरक्षक अपने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को 14 सूत्री मांग पत्र सौंप कर मानदेय बढ़ाने की मांग की करेंगे. कहा कि झारखंड में बहुमत की सरकार है. यदि यह सरकार गृहरक्षकों के मांगों को नजरअंदाज करती है तो राज्य के गृहरक्षक विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. वहीं रांची से लौटने के उपरांत अगामी 18 जनवरी को होमगार्ड कार्यालय में गृहरक्षकों का मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. मिलन समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष राजकिशोर यादव, वरिष्ठ नेता पवन कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहेंगे.