रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की बैठक आठ को

गोड्डा. जय माता दी भवन में झारखंड रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला शाखा की बैठक आठ जनवरी को होगी. अध्यक्ष अनुज कुमार यादव ने बताया कि 12 को गृहरक्षकों के चेतावनी महारैली की तैयारी को लेकर बैठक में विचार विमर्श कि या जायेगा. बैठक में केंद्रीय समिति के पदाधिकारी व सक्रिय गृहरक्षक शामिल रहेंगे.——————————-ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 8:04 PM

गोड्डा. जय माता दी भवन में झारखंड रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला शाखा की बैठक आठ जनवरी को होगी. अध्यक्ष अनुज कुमार यादव ने बताया कि 12 को गृहरक्षकों के चेतावनी महारैली की तैयारी को लेकर बैठक में विचार विमर्श कि या जायेगा. बैठक में केंद्रीय समिति के पदाधिकारी व सक्रिय गृहरक्षक शामिल रहेंगे.——————————-ग्रामीणों को दी जानकारीगोड्डा. पथरगामा वनांचल ग्रामीण बैंक शाखा की ओर से बोआरीजोर के पंचायत भवन में वित्तीय साक्षरता शिविर में ग्रामीणों को जानकारी दी गयी. क्षेत्रीय प्रबंधक जन्मजय झा ने बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं व सेवाओं की जानकारी दी गयी. मौके पर उप जिला संयोजक महानंद झा, शाखा प्रबंधक मृत्युंजय झा, कृपाशंकर झा, सुधीर कुमार, नंदन कुमार झा आदि मौजूद थे.