मेला मैदान में राजद ने की जनसभा

संवाददाता, गोड्डास्थानीय मेला मैदान में गोड्डा विधान सभा का परचा दाखिल करने के बाद राजद कांग्रेस जदयू गंठबंधन प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव की चुनावी सभा में बिहार तथा झारखंड के कई सांसद विधायक तथा पूर्व विधायक शामिल हुए. बड़ी संख्या में जनसैलाब मैदान में जमा थे. सभा को बांका सांसद जयप्रकाश यादव ने संबोधित करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 10:03 PM

संवाददाता, गोड्डास्थानीय मेला मैदान में गोड्डा विधान सभा का परचा दाखिल करने के बाद राजद कांग्रेस जदयू गंठबंधन प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव की चुनावी सभा में बिहार तथा झारखंड के कई सांसद विधायक तथा पूर्व विधायक शामिल हुए. बड़ी संख्या में जनसैलाब मैदान में जमा थे. सभा को बांका सांसद जयप्रकाश यादव ने संबोधित करते हुए कहा गोड्डा विधायक संजय प्रसाद विकास कार्य को जमीन पर उतारा है. जनता से विकास के नाम पर वोट मांगने आया हूं. जनता पूरी सम्मान देगी.गोड्डा की बेटी, विदाई वोट मांगती हूं : कहकशां परवीनजदयू से राज्य सभा सांसद कहक शां परवीन ने कहा मैं गोड्डा की बेटी हूं, विदाई में छोटे भाई संजय प्रसाद यादव के लिये वोट मांगती हूं. दुनियां जानती है कि इन्होंने चालीस वर्ष के कार्य को चार वर्षों में धरातल पर उतारा है.झारखंड का सही मानचित्र उन्होंने खींचा : सुरेशराजद नेता सह मंत्री सुरेश पासवान ने की राज्य का सबसे खुबसूरत मानचित्र उनकी सरकार में खींचा गया. जिस तरह से गोड्डा के विकास में संजय यादव ने दिन रात मेहनत की, उन्हें चुनाव की इस परीक्षा में फुल मार्क्स मिलनी चाहिए.——————तस्वीर: 15 जनसभा को संबोधित करते गोड्डा विधान सभा प्रत्याशी संजय यादव व अन्य, 16 जन सभा में उमड़ी भीड़———————————मंच संचालन कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने किया.इन्होंने भी किया संबोधनकार्यक्रम के दौरान राजमहल पूर्व विधायक अरुण मंडल, बिहार के पूर्व सांसद भूदेव चौधरी, पूर्व विधायक रामदेव यादव, पूर्व विधायक नरेश दास, भोला यादव, रबिया खातून, विधान परिषद मनोज यादव, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रधर सिंह चुन्नू, जाहिद इकबाल, बबलू झा, धु्रव सिंह, पूनम झा गुड्डी ने भी संबोधित किया.