घाट मंजवारा में जन्माष्टमी पर मटका फोड़ का हुआ आयोजन

17 टीमों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग, विजेताओं को दी गयी नकद पुरस्कार राशि

By SANJEET KUMAR | August 17, 2025 11:03 PM

गोड्डा प्रखंड के घाट मंजवारा पंचायत में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर युवाओं द्वारा पारंपरिक मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. प्रतियोगिता में घाट मंजवारा क्षेत्र की कुल 17 टीमों ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने अद्भुत उत्साह, समर्पण और टीम भावना का प्रदर्शन करते हुए भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की झलक प्रस्तुत की. भीड़ ने तालियों और जयकारों के साथ प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. प्रतियोगिता में विजयी टीम को आयोजन समिति की ओर से ₹2111 की नकद पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया. आयोजन में विष्णु रजक, मुकेश मंडल, सुबोध मंडल, सन्न्टुस चौधरी, फिलो यादव, रोहित मंडल, मंटु मंडल, सेटु मंडल, सुजीत राउत, करन मंडल, करन मरीक, रंजन मंडल, पारन यादव, गुंजेश मंडल, दीपक मंडल और बीपेन्द्र महराना सहित अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया. आयोजन के सफल संचालन को लेकर ग्रामीणों और समिति के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है