बच्चों 15 तक स्कूल में छुट्टी साल का रिकॉर्ड टूटा प्रशासन ने तीसरी बार की छुट्टी की घोषणा
गोड्डा : बच्चों व अभिभावकों के लिए यह खुशखबरी बेहद राहत देने वाली है. अब 15 जनवरी तक सभी स्कूलों में कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन ने छुट्टी की घोषणा कर दी है. ठंड के कारण दिन का पारा लगातार घट रहा है. बुधवार को कनकनी वाली हवा के साथ अधिकतम तापमान 19 […]
गोड्डा : बच्चों व अभिभावकों के लिए यह खुशखबरी बेहद राहत देने वाली है. अब 15 जनवरी तक सभी स्कूलों में कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन ने छुट्टी की घोषणा कर दी है. ठंड के कारण दिन का पारा लगातार घट रहा है. बुधवार को कनकनी वाली हवा के साथ अधिकतम तापमान 19 डिग्री तथा न्यूनतम मात्र 6 डिग्री रहा. दस साल के ठंड का रिकाॅर्ड टूट गया है. इधर ठंड के कारण छोटे बच्चे को हो रही परेशानी को देखते हुए डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने 15 जनवरी तक सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय को बंद रखने का निर्देश जारी कर दिया है.
जारी निर्देश के आलोक में प्राइवेट स्कूल संघ के अध्यक्ष समीर दुबे व संरक्षक प्रलय सिंह ने बताया कि देखते हुए स्कूल बंद कर दिया गया है. वहीं गोड्डा के बेथेल मिशन स्कूल के निदेशक पी सोलोमन, ज्ञान स्थली स्कूल के निदेशक समीर दूबे, भारत भारती की सचिव शोभा कुमारी सिंह व डीएवी स्कूल के सचिव देवनंदन महतो संत थामस स्कूल के फादर राइपन, जेपी हाेली मिशन के निदेशक पंकज घोषाल आदि ने अपने स्कूलों को बंद करने की जानकारी दी है.
