हनवारा में आॅटो पलटा, 25 वर्षीय युवक की मौत

हनवारा : हनवारा थाना क्षेत्र के खैराटीकर मोड़ के पास आॅटो पलटने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. युवक का नाम मो मिंसार बताया जाता है. वह महगामा के कसबा गांव का रहने वाला था. देर शाम घर लौटने के क्रम में ही आॅटो पलट गया. पलटने से ही युवक की मौत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 5:24 AM

हनवारा : हनवारा थाना क्षेत्र के खैराटीकर मोड़ के पास आॅटो पलटने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. युवक का नाम मो मिंसार बताया जाता है. वह महगामा के कसबा गांव का रहने वाला था. देर शाम घर लौटने के क्रम में ही आॅटो पलट गया. पलटने से ही युवक की मौत हो गयी. वहीं दो तीन लोगों को आंशिक चोटें आयी हैं.

घटना देर शाम की है. युवक बसंतराय के सांचपुर साखी गांव से लौटकर कसबा जा रहा था. जानकारी होने पर हनवारा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को बरामद किये जाने के बाद सीधे महगामा रेफरल अस्पताल भेज दिया. वहीं आॅटो को पुलिस ने जब्त कर लिया है. आॅटो पर अंकित नंबर अधूरा है. बीच का एक अंक गायब है. दुर्घटना के बाद आॅटो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.

”शव को अस्पताल भेजा गया है. शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के लिये गोड्डा सदर अस्पताल भेजा जायेगा. दुर्घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
-सुशील कुमार झा, थाना प्रभारी, हनवारा.
नानी के शव को मिट्टी देकर लौट रहा था मिंसार
बताया जाता है कि मो मिंसार नानी के शव पर मिट्टी देकर लौट रहा था. नानी बसंतराय के सांचपूर साखी की रहने वाली थी. सोमवार की सुबह मौत होने के बाद वह नानी के शव पर मिट्टी चढ़ाने गया था. देर शाम वह लौट ही रहा था तभी यह हादसा हो गया.