Giridih News :सड़क हादसे में युवक गंभीर, समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से नाराजगी

Giridih News : गावां-सतगावां सड़क पर गुरुवार की शाम मंझने के पास सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल युवक गावां निवासी सतवीर विश्वकर्मा का (25) वर्षीय पुत्र गौतम कुमार है.

By PRADEEP KUMAR | October 16, 2025 10:44 PM

गौतम अपनी बाइक से पसनौर की ओर जा रहा था. इसी बीच मंझने के पास उसका बाइक सड़क पर गिट्टी के कारण अनियंत्रित होकर गिर गयी. कांग्रेस नेता मरगूब आलम ने अपने कार उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ काजिम खान ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन घायल को सदर ले जाने के लिए उसे एंबुलेंस नहीं मिली. इसपर मरगूब आलम व जिप सदस्य पवन चौधरी ने नाराजगी जाहिर की. वहीं, कांग्रेस नेता ने एंबुलेंस कंट्रोलिंग ऑफिसर से बात की. घायल को निजी वाहन से गिरिडीह ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है