Giridh News :महिला को बीच सड़क पर पटका, बचाव में आये पति पर जानलेवा हमला

Giridh News :सोनबाद शिव मंदिर से पूजा कर पति के साथ टेंपो से घर लौट रहे महिला को गांव के ही एक युवक ने बाल पकड़कर सड़क पर पटक दिया.

By PRADEEP KUMAR | May 16, 2025 12:32 AM

सोनबाद शिव मंदिर से पूजा कर पति के साथ टेंपो से घर लौट रहे महिला को गांव के ही एक युवक ने गलत नीयत से पकड़ लिया और बीच सड़क पर ही अश्लील किया और बाल पकड़कर सड़क पर पटक दिया. उसका पति उसे बचाने के लिए आया, तो युवक ने टेंपो की राॅड से उसके उस पर जानलेवा हमला कर दिया. घायल अवस्था में पति-पत्नी बेंगाबाद थाना पहुंचे और आवेदन देकर पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता ने कहा है कि उसका पति दूसरे प्रदेश में मजदूरी करता है. घर में वे अपने दो छोटे बच्चे के साथ रहती है. गांव का ही एक युवक घर में जबरन घुस कर अश्लील बातें करते हुए छेड़छाड़ करता है. इसका विरोध करते हुए उन्होंने अपने पति और रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी.

सामाजिक स्तर पर मामला सुलझाने का हुआ था प्रयास

सामाजिक स्तर से उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपना हरकत में बाज नहीं आता है. वे उसे अपने साथ रखने की जिद पर अड़ा है, जबकि वह शादीशुदा और बाल बच्चेदार है. जब भी वह उसे अकेले देखता है, जबरन संबंध बनाने का दबाव डालता है. महिला का कहना है कि युवक उसके पति की हत्या कर उसे अपने साथ रखने की बात करता है. गुरुवार की सुबह वे अपने पति के साथ सोनबाद शिव मंदिर पूजा करने के बाद घर लौट रही थी. इस दौरान युवक ने ऐसी हरकत की. आवेदन मिलने के बाद पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है