Giridih News :क्विज के विजेताओं को किया गया सम्मानित

Giridih News :पचंबा के विशनपुर में क्विज के परिणाम घोषित कर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि ट्रैफिक डीएसपी कौसर अली तथा विशिष्ट अतिथि ट्रैफिक इंस्पेक्टर दुगन टोपनो व पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार थे. प्रतियोगिता 27 जुलाई को हुई थी. इसमें कक्षा चार से 10 तक के 400 से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न वर्गों में भाग लिया था.

By PRADEEP KUMAR | August 11, 2025 11:10 PM

ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम भी हुआ आयोजित

पचंबा के विशनपुर में क्विज के परिणाम घोषित कर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि ट्रैफिक डीएसपी कौसर अली तथा विशिष्ट अतिथि ट्रैफिक इंस्पेक्टर दुगन टोपनो व पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार थे. प्रतियोगिता 27 जुलाई को हुई थी. इसमें कक्षा चार से 10 तक के 400 से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न वर्गों में भाग लिया था. समारोह में प्रत्येक कक्षा के प्रथम से पांचवें स्थान तक के विजेताओं को पुरस्कार, प्रमाणपत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. वहीं, सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया गया. कार्यक्रम में राजेश कुमार, अनीश अहमद, मेराज अंसारी, अब्दुल लारी अली, अब्दुल अहद और इजाज अहमद का विशेष योगदान रहा. इस दौरान सभी अतिथियों ने बच्चों के ज्ञान, उत्साह और प्रतिभा की सराहना की. समारोह के अंत में ट्रैफिक पुलिस ने जागरूकता कार्यक्रम किया. आयोजक समाजसेवी दानिश अहमद ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाता है. भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है