Giridih News :प्रतापपुर को हरा फुलजोरी की टीम बनी विजेता
Giridih News: बरमसिया स्थित खेल मैदान में 13 अगस्त से प्रारंभ क्रिकेट टूर्नामेट का फाइनल बुधवार को खेला गया. इसमें प्रतापपुर को हरा फुलजोरी की टीम विजेता बनी.
27.गिरिडीह10-.विजेता टीम को पुरस्कृत करते अतिथि. गांडेय. बरमसिया स्थित खेल मैदान में 13 अगस्त से प्रारंभ क्रिकेट टूर्नामेट का फाइनल बुधवार को खेला गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि उप प्रमुख किशोर मुर्मू समेत मो फारुक, पिंटू यादव, मो शहनवाज अंसारी, हीरा मुर्मू, मुर्शीद अंसारी, मो शमीम ने किया. फाइनल फुलजोरी व प्रतापपुर के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए फुलजोरी की टीम ने 12 ओवर में 76 रन बनायी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रतापपुर की टीम 72 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. फुलजोरी की टीम ने मैच को चार रन से फाइनल जीत लिया. अतिथियों ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. मैन ऑफ द मैच मो अजमल और मैन ऑफ द सीरिज चंदन कुमार रहे. टूर्नामेट के आयोजन में स्टार क्लब बरमसिया के अध्यक्ष मो जुबेर, मो बिट्टू समेत अन्य ने योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
