22 वर्षों से फरार वारंटी भेजा गया जेल

Giridih News :मारपीट के नामजद अभियुक्त मदारी राय, पिता ठाकुर राय ग्राम घोरंजो निवासी को शुक्रवार को जमुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस बाबत जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने कहा कि अभियुक्त मदारी राय के विरुद्ध जमुआ थाना में कांड सं 203/2003 दर्ज था.

By PRADEEP KUMAR | August 22, 2025 11:33 PM

मारपीट के नामजद अभियुक्त मदारी राय, पिता ठाकुर राय ग्राम घोरंजो निवासी को शुक्रवार को जमुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस बाबत जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने कहा कि अभियुक्त मदारी राय के विरुद्ध जमुआ थाना में कांड सं 203/2003 दर्ज था. वह पिछले 22वर्षों से लगातार ठिकाना बदलकर रह रहा था. उसके विरुद्ध न्यायालय का जीआर नं 2260/2003 है. कोर्ट ने भी कुर्की वारंटी जारी किया था. जमुआ पुलिस कई बार उसके घर जा चुकी थी, पर वह घर पर नहीं मिलता था. इस तर वह हर बार गिरफ्तारी से बचता जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है