Giridih News :सरकारी जमीन पर कब्जा का ग्रामीणों ने किया विरोध

Giridih News :गावां प्रखंड के कई इलाकों में फर्जी दस्तावेज बनाकर और भय दिखाकर गैरमजरुआ जमीन की खुलेआम लूटी जारी है. बुधवार को मंझने पंचायत के जिबड़ी गांव में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है.

By PRADEEP KUMAR | November 5, 2025 11:14 PM

यहां मुख्य सड़क के किनारे 343 एकड़ गैरमजरुआ जमीन कब्जाने का प्रयास हो रहा है. ग्रामीणों ने इसका विरोध जताया है. ग्रामीणों का कहना है कि खाता 213 प्लॉट 01 रकबा लगभग 345 एकड़ जमीन पर दूसरी पंचायत के कुछ दबंग लोग कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. इस जमीन का कई हिस्सा स्थानीय ग्रामीणों को भूदान में मिला है. इसका पर्चा सभी के पास है. बावजूद इसके कई लोग इस जमीन को जबरन हथियाने में लगे हैं.

मापी की सूचना पर पहुंचे सीआई

बुधवार को उक्त जमीन की कुछ लोग मापी करा रहे थे. सूचना के बाद सीओ के निर्देश पर सीआई जांच के लिए स्थल पर पहुंचे. स्थल पर जाने के बाद लोगों से मामले की जानकारी ली और सभी को दस्तावेज लेकर अंचल कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया. कहा कि उक्त जमीन पर फिलहाल किसी तरह का काम होने नहीं दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है