ग्रामीणों ने स्कूली बच्चों को कंधे पर बैठाकर पहुंचाया उनके घर
जमुआ प्रखंड की गोरों पंचायत के भीमाटांड़ गांव का एक वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ है, जिसमें ग्रामीण युवक रस्सी के सहारे स्कूली बच्चों को नदी पार कराते हुए दिख रहे हैं.
जमुआ प्रखंड की गोरों पंचायत के भीमाटांड़ गांव का एक वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ है, जिसमें ग्रामीण युवक रस्सी के सहारे स्कूली बच्चों को नदी पार कराते हुए दिख रहे हैं. प्रभात खबर के
प्रतिनिधि ने गांव जाकर तफ्तीश की तो ग्रामीण भावुक हो गये. उनकी व्यथा-कथा से विकास के दावों की पोल खोलनेवाली तस्वीर सामने आयी. स्कूलों में स्मार्ट क्लास व सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, पीएम श्री का अभियान जहां चल रहा हो, वहीं दूसरा दृश्य है कि बच्चों को कंधे पर बैठाकर नदी पार करवाना पड़ता है.
भूख और भय से बेचैन बच्चों को बचाया युवकों ने: मामला शनिवार की दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच का है. जानकारी के मुताबिक जमुआ प्रखंड की गोरो पंचायत के भीमाटांड़ गांव के बच्चे सियाटांड़ स्थित एक निजी विद्यालय पढ़ने गये थे. दोपहर एक बजे छुट्टी के बाद वापसी के क्रम में तेज बारिश होने लगी. इस कारण जंगरीडीह और भीमाटांड़ के बीच में पड़नेवाली नदी के तेज बहाव को पार करना बच्चों के संभव नहीं था.
भूख और भय से बेचेन बच्चों को देख स्थानीय युवकों का दिल पसीजा तो सभी नदीं के पास पहुंचे. युवकों ने रस्सी के सहारे उन्हें नदी पार करवाया. साथ ही कुछ अन्य बच्चों को हाथ पकड़कर या कंधे पर बैठाकर नदी पार कराया.कम दूरी वाले रूट में है नदी, पर
पुल नहीं :ग्रामीण विनोद यादव ने बताया कि बै्गाबाद चतरो मुख्य मार्ग के बघैडीह गांव से पूरब की तरफ जानेवाली सड़क सीधे भीमटांड़ आती है, पर अधिक बारिश से सड़क की हालत ऐसी हो गयी है कि लोगों के लिए पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. इसलिए बच्चे जगरीडीह की तरफ से आते हैं. इधर से आने से बच्चों को पांच किलोमीटर की दूरी
कम तय करनी पड़ती है, परपुल नहीं रहने से बच्चों को नदी पार करनी पड़ती है. जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी
पुल व सड़क नहीं बनाये गये. फलत: बारिश होने से इधर से आवागमन जोखिम भरा हो जाता है. कोट::पुल और सड़क बनाने की मांग की गयी
: विधायकइस संबंध में जमुआ की विधायक
मंजू कुमारी ने कहा कि विभाग से बात की गयी है. जल्द ही डीपीआर तैयार करपुल और सड़क बनाने की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
