Giridih News: चारपायी पर लिटाकर गर्भवती को नदी पार कराने का वीडियो वायरल, असुविधाओं पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

Giridih News: ग्रामीण सोनाराम सोरेन, मुकेश तुरी, मुन्नी मुर्मू, सुदेश सोरेन आदि ने बताया कि 28 अगस्त को गांव निवासी नरेश सोरेन की पत्नी सलगी मुर्मू को प्रसव पीड़ा के बाद वाहन गांव में नहीं पहुंचने पर चारपायी पर लिटाकर गांव से दो किलोमीटर की दूरी पैदल तय करते हुए संकरी नदी को पार कर कर तिसरी प्रखंड के गादी गांव ले जाया गया.

By MAYANK TIWARI | September 3, 2025 12:44 AM

देवरी प्रखंड के खटौरी पंचायत अंतर्गत जेवड़ा गांव में बुनियादी सुविधाओं से लोग परेशान हैं. सोशल मीडिया पर प्रसव पीड़ा से कराह रही एक गर्भवती महिला को उसके परिवार के सदस्यों के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से चारपाई पर लादकर नदी पार करने का वीडियो वायरल हो रहा है. यह घटना 28 अगस्त की बतायी जा रही है. देवरी प्रखंड मुख्यालय से 35 किलोमीटर की दूरी पर बसे जेवड़ा गांव के ग्रामीणों सोनाराम सोरेन, मुकेश तुरी, मुन्नी मुर्मू, सुदेश सोरेन आदि ने बताया कि 28 अगस्त को गांव निवासी नरेश सोरेन की पत्नी सलगी मुर्मू को प्रसव पीड़ा के बाद वाहन गांव में नहीं पहुंचने पर चारपायी पर लिटाकर गांव से दो किलोमीटर की दूरी पैदल तय करते हुए संकरी नदी को पार कर कर तिसरी प्रखंड के गादी गांव ले जाया गया. गादी से निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां पर सुरक्षित प्रसव के बाद जच्चा बच्चा को गांव लाया गया. इधर आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए जेवड़ा के ग्रामीणों ने गांव के लिए सड़क खटौरी पंचायत के अमझर से जेवड़ा होते हुए तिसरी प्रखंड के गादी सीमाना तक बनवाने व संकरी नदी पर पुल बनवाने की मांग की है. इस संबंध में खटौरी पंचायत की मुखिया तनुजा मरांडी ने बताया कि जेवड़ा गांव की गर्भवती महिला को चारपाई पर लिटाकर अस्पताल ले जाने की जानकारी मिली है. कहा कि गांव में सड़क की समस्या है. पूर्व में मनरेगा से कच्ची सड़क बनवायी गयी थी, लेकिन पहाड़ी से होकर गुजरे रास्ते की मिट्टी बरसात में बह गयी. इसके बाद सांसद व विधायक को समस्या से अवगत करवाकर छह किलोमीटर लंबी सड़क बनवाने की मांग की गयी. कोडरमा के सांसद अन्नपूर्णा देवी के द्वारा खटौरी पंचायत को गोद लेकर पंचायत के सभी गांव में विकास करने का वायदा किया गया, लेकिन सड़क नहीं बन पायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है