Giridih News :चला वाहन जांच अभियान, 30 लोगों को जुर्माना
Giridih News :जिले में सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर परिवहन विभाग सख्त हो गया है. शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना के पास विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. अभियान में परिवहन विभाग की टीम के साथ ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी व जवान भी शामिल थे. जांच के दौरान विभाग ने करीब 30 वाहनों पर जुर्माना लगाया.
डीटीओ बोले : सड़क सुरक्षा नियमों का हरहाल में करे पालन, खुद और दूसरों की जान बचायें
जिले में सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर परिवहन विभाग सख्त हो गया है. शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना के पास विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. अभियान में परिवहन विभाग की टीम के साथ ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी व जवान भी शामिल थे. जांच के दौरान विभाग ने करीब 30 वाहनों की जांच की गयी, जिसमें दो और चार पहिया वाहन शामिल थे. नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों का मौके पर ही सभी का चालान काटा गया और उन्हें नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गयी. जांच के दौरान एक बाइक सवार दंपती को रोका गया, जो बिना हेलमेट के सफर कर रहे थे. डीटीओ श्री कुमार ने दोनों को अलग से बुलाकर समझाया कि दुर्घटना किसी भी वक्त हो सकती है और इस स्थिति में हेलमेट ही सबसे बड़ा सहारा साबित होता है. उन्होंने कहा कि लोग सोचते हैं कि पीछे बैठने वाले को हेलमेट की जरूरत नहीं, जबकि यह सबसे बड़ी भूल है. चालक के साथ पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है. नियम सिर्फ कानून के डर के लिए नहीं, बल्कि आपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए है.स्कूल बस व ई-रिक्शा चालकों को भी मिली चेतावनी
अभियान के दौरान डीटीओ ने स्कूल बस और ई-रिक्शा चालकों की भी जांच की. उन्होंने निर्देश दिया कि स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरा और फायर एक्सटिंग्विशर अनिवार्य रूप से लगे होने चाहिये. ई-रिक्शा और अन्य सार्वजनिक वाहनों में क्षमता से अधिक यात्रियों को ढोना पूरी तरह से वर्जित है. ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कहा उनका मकसद चालान काटना नहीं है. असली मकसद है लोगों को जागरूक करना और सड़क पर सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करना. विभाग की कोशिश है कि गिरिडीह में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम की जा सके. लोग नियमों का पालन करें, ताकि किसी परिवार को अपनों को खोने का दर्द न झेलना पड़े. डीटीओ ने कहा कि आने वाले दिनों में भी शहर और प्रखंडों में ऐसे अभियान जारी रहेंगे. नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी और लोगों को जागरूक भी किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
