Giridih News :पार्क परिसर में वन महोत्सव का किया गया आयोजन
Giridih News :कुम्हरलालो में बन रहे बायो डायवर्सिटी पार्क परिसर में रविवार को वन महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी शामिल हुए.
कुम्हरलालो में बन रहे बायो डायवर्सिटी पार्क परिसर में रविवार को वन महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी शामिल हुए. उन्होंने अन्य अतिथियों के साथ पार्क में पौधारोपण भी किये. कहा कि पेड़ का जीवन में बहुत बड़ा महत्त्व है और इसी पेड़ के कारण ही आज कुम्हरलालो में ही चिड़ियांघर और जैव विविधता पार्क बन रहा है.कार्यक्रम में रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, बीडीओ मनोज मरांडी, उपप्रमुख महेंद्र महतो, योगेंद्र तिवारी, रेंजर एसके रवि, मुखिया अनिता बरनवाल, सूरज चौधरी सहित अन्य लोग थे. बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी यहां वन महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें आसपास के काफी लोगों ने हिस्सा लिया. काफी लोगों के बीच पेड़ का भी वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
