Giridih News :श्री बंशीधर मंदिर में वैशाखी कीर्तन का आयोजन

Giridih News :पालगंज स्थित श्री बंशीधर मंदिर में धूमधाम से वैशाखी कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्रतिदिन काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

By PRADEEP KUMAR | May 5, 2025 11:32 PM

श्री बंशीधर मंदिर में धूमधाम से किया जा रहा है वैशाखी कीर्तन का आयोजन

पीरटांड़. पालगंज स्थित श्री बंशीधर मंदिर में धूमधाम से वैशाखी कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. श्री बंशीधर मंदिर में वैशाखी कीर्तन का आयोजन वैशाख एकादशी से शुरू होता है. यह वैशाख पूर्णिमा तक चलता है. इसके बाद गांव के प्रमुख मंदिरों का भ्रमण करते हुए जिस घर में वैशाखी कीर्तन की बारी रहती है, उसके घर जाकर बैसाखी कीर्तन किया जाता है. इसके बाद भक्तों के बीच भगवान का प्रसाद व शरबत बांटा जाता है. बता दें कि यह परंपरा विगत कई वर्षों से चली आ रही है. कुछ कारणवश कुछ सालों से वैशाखी कीर्तन बंद था, जो इस वर्ष से पुनः शुरू किया गया है. इस दौरान मंदिर के महंत शिशिर भक्त, पवन मंदिलवार, प्रवीण बरनवाल, भुवन भक्त, चरित्र निकेतन, बबलू चौरसिया, विष्णु गुप्ता, सोनू लोहानी, कृष कुमार, ऋतिक राम, राजेश राम, शरत भक्त, निकुंज भक्त, विपुल भक्त, भागवत भक्त, केशव भक्त, अनूप भक्त सहित कई लोग इस भजन में नित्य दिन भाग ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है