Giridih News: डांट से क्षुब्ध किशोरी ने कीटनाशक खाकर की आत्महत्या की कोशिश

Giridih News: समय रहते परिजनों की नजर पड़ने से किशोरी की जान बच गयी. फिलहाल उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

By MAYANK TIWARI | December 16, 2025 9:46 PM

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घोरबाद गांव में मंगलवार को एक 16 वर्षीय किशोरी ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. समय रहते परिजनों की नजर पड़ने से किशोरी की जान बच गयी. फिलहाल उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. परिजनों के अनुसार घर के काम को लेकर किशोरी को डांट पड़ी थी. इसी बात से नाराज होकर उसने खेत में फसल के लिए रखे गये कीटनाशक का सेवन कर लिया. कीटनाशक खाते ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में चिकित्सकों के द्वारा किशोरी का इलाज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है