Giridih News :पेड़ से टकरायी अनियंत्रित कार,चार घायल

Giridih News :भरकट्टा-कोवाड़ मुख्य सड़क पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लुकैया के पास बुधवार को एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.

By PRADEEP KUMAR | May 21, 2025 11:39 PM

भरकट्टा-कोवाड़ मुख्य सड़क पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लुकैया के पास बुधवार को एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं, वाहन में सवार सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, भाजपा के बिरनी प्रखंड अध्यक्ष राजदेव साव, भाजपा नेता लक्ष्मण दास, जरीडीह निवासी मनोज चंद्रवंशी घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना की खबर सुनते ही बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे समेत अन्य लोग सदर अस्पताल पहुंचे और सभी लोगों का इलाज कराया.

पशु को बचाने में हुआ

हादस

घायल मनोज चंद्रवंशी ने बताया कि पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हम सभी गिरिडीह जा रहे थे. लुकैया से आगे पहाड़ी के पास अचानक एक मवेशी सामने आ गया. मवेशी को बचाने के क्रम में वाहन एक आम पेड़ से जा टकरा गया. टक्कर से वाहन सवार सभी लोग घायल हो गये. राजदेव साव व देवनाथ राणा को गंभीर चोट लगी है. विधायक श्री महतो ने कहा कि सभी लोगों का इलाज कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है