Giridih News :दो खिलाड़ियों ने किया राष्ट्रीय एथलेटिक मीट के लिए क्वालिफाई

Giridih News :सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल ने सीबीएसई नेशनल एथलेटिक मीट के लिए क्वालिफाई किया. विकास विद्यालय ने ओरमाझी रांची में हुए सीबीएसई क्लस्टर तीन के एथलेटिक मीट में अंडर 14 और 17 के मुकाबले में इस स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया. दो खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए हुई.

By PRADEEP KUMAR | August 21, 2025 10:00 PM

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं दोनों खिलाड़ी

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल ने सीबीएसई नेशनल एथलेटिक मीट के लिए क्वालिफाई किया. विकास विद्यालय ने ओरमाझी रांची में हुए सीबीएसई क्लस्टर तीन के एथलेटिक मीट में अंडर 14 और 17 के मुकाबले में इस स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में बिहार और झारखंड से 60 से भी अधिक विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया था. सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के अंडर 14 वर्ग के लिए अभय रंजन, अमन कुमार, सोनल सवारियो और शुभम कुमार मंडल तो अंडर 17 वर्ग के लिए रेवंत राज, प्रिंस कुमार, आयुष कुमार, शिवम कुमार यादव और आर्यन गुप्ता ने भाग लिया था. कोच अजय कुमार थे. अंडर 14 वर्ग में शुभम कुमार मंडल ने शॉटपुट तथा आयुष कुमार ने भी ट्रिपल जंप में रजत पदक हासिल किया. इस तरह दोनों राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली सीबीएसई एथलेटिक मीट के लिए क्वालिफाई. प्रतियोगिता 10 से 13 अक्तूबर तक संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल वाराणसी में होगी. विद्यालय लौटने पर विजेताओं को प्रातः सभा में उन्हें सम्मानित किया गया. विद्यालय के प्रबंध निर्देशक जोरावर सिंह सलूजा ने विजेताओं का उत्साहवर्द्धन किया. कहा कि विद्यार्थी इसी तरह मेहनत करें और अपने स्कूल, क्षेत्र, राज्य तथा देश का नाम रोशन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है