Giridih news :लूट की पिकअप वैन, दो बाइक के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

पिछले सात जनवरी को देर शाम लगभग आठ बजे बिरनी प्रखंड अंतर्गत भरकट्टा ओपी क्षेत्र के कल्याणपुर व चितनखारी जंगल से अपराधियों के द्वारा लूटी गयी पिकअप वैन व दो बाइक को भरकट्टा ओपी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने दो अपराधियों को भरकट्टा के आसपास से घूमते हुए गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया.

मामले में एसडीपीओ धनंजय राम ने भरकट्टा ओपी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लूटकांड मामले के उद्भेदन के लिए एसपी डॉ बिमल कुमार के निर्देश पर एसआइटी टीम गठित की गयी थी. एसआइटी के नेतृत्व में वे स्वयं कर रहे थे. टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, गुप्त सूचना एवं मानवीय साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगतार कार्रवाई की जा रही थी. इसी बीच शनिवार को गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के जगपतारी निवासी नासिर अंसारी के 26 वर्षीय पुत्र सद्दाम अंसारी व सरिया थाना क्षेत्र के पावापुर गांव के देवकी यादव के 25 वर्षीय पुत्र सुरेश यादव को घटना में लूटी गयी मोबाइल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया. पकड़े गए दोनों अपराधियों से पूछताछ के क्रम में बहुत जानकारी दी. उसी के आधार पर घटना में लूटी गई पिकअप वैन समेत दो बाइक को देवघर से बरामद किया गया.

बिहार में अवैध शराब कारोबार के लिए लूटी गयी थी पिकअप वैन

पुलिस के अनुसार पिकअप वैन को अपराधियों ने अवैध शराब का कारोबार करने के लिए लूटा था. अवैध शराब को बिहार ले जाकर बेचने के लिए उक्त मालवाहक वाहन को लूटने का प्लान बनाया. प्लानिंग के तहत अपराधियों ने सात जनवरी को 4:30 बजे शाम को बगोदर बस स्टैंड पहुंचकर चंद्रशेखर महतो, जो उक्त केस का वादी सह पिकअप वैन का चालक है, उससे 1700 रुपये भाड़ा पर भरकट्टा ओपी क्षेत्र के जुठहाआम से कल्याणपुर सामान ढोने के लिए तय किया. इस दौरान सरिया पेट्रोल पंप में उक्त वाहन में 400 रुपये का डीजल भराया. देर शाम लगभग आठ बजे जुठहाआम पहुंचकर पश्चिम दिशा की ओर कल्याणपुर व चितनखारी के सुनसान जंगल में ले गया. पिकअप वैन के चालक को अपराधियों ने वाहन से नीचे उतारकर मालवाहक गाड़ी में रखे सामान बांधने वाली रस्सी से चालक को पेड़ में बांध दिया और उसका मोबाइल एवं पिकअप वैन को लूटकर भाग निकले. गिरफ्तार अपराधियों ने इस कांड में संलिप्त होने की बात स्वीकार की है. अपराधियों से बरामद हुए सामान: लूटी गयी पिकवैन, एक 5 मोबाइल,अन्य जगहों से लूटी गयी दो बाइक हीरो स्पलेंडर संख्या जेएच 11टी 4874 व बिना पंजीयन के हीरो डीलक्स शामिल हैं. प्रेस कांफ्रेंस में सीओ संदीप मधेसिया, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह, बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज शामिल थे.

एक अपराधी पर 15 तो दूसरे पर 9 केस अलग अलग थाना में हैं दर्ज

पकड़ा गया अपराधी सद्दाम अंसारी पर 9 व सुरेश यादव पर 15 केस दर्ज हैं. दोनों का आपराधिक इतिहास भी है. एसडीपीओ ने बताया कि सद्दाम अंसारी पर जमुआ थाना में कांड संख्या 336/22 दिनांक 2 अक्टूबर 022, 134/22 दिनांक 19 जून 024, 340/22 दिनांक 7 अक्टूबर 022, पीरटांड़ थाना में कांड संख्या 44/22 दिनांक12 सितंबर 022, पचंबा थाना में 84/22, राजधनवार थाना में 225/22, देवरी थाना में 40/024, बगोदर थाना में 155/22, मुफस्सिल गिरिडीह थाना में 157/19, जबकि सुरेश यादव पर सरिया थाना में180/018, 91/019, 83/019, 75/019, बिरनी थाना में 225/023, बगोदर थाना में 156/22, 204/023, पीरटांड़ थाना में 44/022, जमुआ थाना में 336/022, 340/022, 207/019, तीसरी थाना ंमे34/19 कांड संख्या दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By PRADEEP KUMAR

PRADEEP KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >