खासकर यह सवाल लोगों के बीच तेजी से उठ रहा है कि पंक्चर बनाने का काम करने वाले युवक के पास पिस्टल और कारतूस आखिर आए कहां से. पहले कहा जा रहा था कि आरोपी राजा उर्फ इसराफिल ने शुक्रवार को घरेलू विवाद के दौरान पिस्टल से अपनी पत्नी पर गोली चला दी थी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. परिजन उसे आनन-फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया.
महिला की हालत स्थिर
हालांकि, फिलहाल महिला की स्थिति स्थिर और खतरे से बाहर बताई जा रही है. लेकिन शनिवार को पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला ने बयान देकर किसी भी प्रकार के घरेलू झगड़े से इनकार किया है और कहा कि फोटो खिंचवाते समय अचानक गोली गल जाने से वह घायल हुई. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पति को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था. शनिवार को भी आरोपी से परसन ओपी पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ की जाती रही. पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में अवैध हथियार की खरीद, उसकी आपूर्ति और उपयोग को लेकर कई अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद है.
महिला ने दिया बयान
मामले को लेकर खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस मामले में गोली से जख्मी हुई महिला से बयान लिया गया है. महिला ने अपने बयान में बताया है कि उन लोगों के बीच किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं हुआ था. पिस्टल के साथ तस्वीर लेने के चक्कर में गलती से ट्रिगर दब गयी थी, इस वजह से गोली उन्हें लग गयी. एसडीपीओ ने बताया कि अवैध हथियार रखने के खिलाफ कार्रवाई करेगी. साथ ही बताया कि उसने हथियार कहा से लाया था, यह भी पुलिस को पता चल गया है. पूरे मामले का खुलासा जल्द ही कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
