रविवार को जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) संतोष कुमार के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के आंबेडकर चौक पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें यातायाता नियमों का पालन नहीं करनेवाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी और उनसे जुर्माना भी वसूला गया. सुबह में चले अभियान के दौरान कई दो पहिया वाहन चालक बगैर हेलमेट के वाहन चलाते हुए पकड़े गये. उनके खिलाफ डीटीओ ने कार्रवाई की.
बिना हेटमेट के नहीं चलायें दो पहिया वाहन
लोगों से बिना हेलमेट के दो पहिया नहीं चलाने की अपली भी की. कहा गया कि बगैर हेलमेट के वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान कई लोगों के चालान भी काटे गये. लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया. डीटीओ ने बताया कि कल 26 जनवरी को लेकर यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि आयोजन में कोई परेशानी नहीं हो. कहा निश्चित रूप से यातायात नियमों का पालन करें. कहा कि अक्सर 26 जनवरी के दिन कई लोग बगैर हेलमेट के ही वाहन चलाते नजर आते हैं. उनके साथ कर्मी व जवान भी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
