खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी कि पति-पत्नी किराये के मकान में रील बना रहे थे, इसी दौरान पिस्टल से अचानक गोली चल गयी, जिससे पत्नी घायल हो गई. आरोपी मूल रूप से बिहार के वैशाली जिला अंतर्गत सैदपुर डुमरा के रहने वाले हैं. राजा पिछले कुछ वर्षों से परसन ओपी क्षेत्र के खिजरसोता क्रशर मंडी के पास पंचर की दुकान चलाता है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश पर किराये के मकान में छापेमारी की.
एक पिस्टल व कट्टा बरामद
इस दौरान एक पिस्टल और एक देशी कट्टा बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि बरामद दोनों हथियार अवैध हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने इस संबंध में परसन ओपी में आर्म्स एक्ट समेत अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पति को जेल भेज दिया है. वहीं, अवैध हथियारों के स्रोत और नेटवर्क को लेकर जांच-पड़ताल जारी है. इधर, गोली से घायल महिला का इलाज रांची स्थित रिम्स में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
