Giridih News :जमुआ में 45,000 के नकली नोट के साथ दो लोग गिरफ्तार, दो फरार

Giridih News :जमुआ थाना पुलिस ने बुधवार की देर रात जांच के दौरान नकली नोट खपाने वाले दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 45,000 के नकली नोट बरामद किये गये. कार्रवाई के दौरान इनके दो साथ फरार हो गये.

By PRADEEP KUMAR | October 16, 2025 10:12 PM

गिरफ्तार धंधेबाजों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुफंदी निवासी सुरेश प्रसाद राणा का पुत्र अभिषेक कुमार राणा और हीरोडीह थाना क्षेत्र के बेरिया गांव निवासी हरि मंडल का पुत्र नितिन कुमार शामिल हैं. जो लोग फरार हुए, उनमें हीरोडीह के बेरिया निवासी यमुना मंडल का पुत्र योगेश मंडल और मंडरो निवासी बिनोद मंडल का पुत्र राज उर्फ राजेश मंडल हैं. अभिषेक के पास से जाली नोटों का एक बंडल, मोबाइल व बाइक बरामद किये गये. वहीं नितिन कुमार के पास से मोबाइल मिला.

जगह-जगह खपाते थे नकली नोट

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे जाली नोट जगह-जगह खपाते थे. जमुआ थाना में धंधेबाजों पर केस दर्ज कर लिया गया है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल, घोड़थंभा ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, अवर निरीक्षक वेद प्रकाश पांडेय, सहायक अवर निरीक्षक हरेंद्र सिंह, दांदू हेंब्रम आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है