Giridih News: एक सप्ताह पूर्व सरिया में हुई चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार
Giridih News: पकड़े गये अपराधियों ने बताया कि वादी के घर से ढाई लाख रुपए नगद, सोने का एक मंगलसूत्र, सोने की एक अंगूठी तथा कपड़ा से भरा बैग एवं सूटकेस की चोरी उक्त लोगों द्वारा की गयी है.
बड़की सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के पेठियाटांड़ सरिया में 21 अगस्त की रात्रि में एक व्यवसायी के घर चोरों ने नगदी समेत लाखों रुपये के सोने के जेवर की चोरी कर ली थी. उक्त घटना का उद्भेन सरिया पुलिस ने कर लिया है जिसमें घटना को अंजाम देने में शामिल दो अपराधी को सरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
35000 रुपये नगद समेत दो मोबाइल बरामद
साथ ही उन दोनों के पास से 35000 रुपये नगद तथा दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है. एसडीपीओ धनंजय राम ने बताया कि भुक्तभोगी कैलाश मंडल पिता स्व चंद्रशेखर मंडल ने सरिया थाना में चोरी की घटना से संबंधित आवेदन दिया गया था. पुलिस कप्तान गिरिडीह के निर्देशानुसार एसडीपीओ बगोदर-सरिया के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया.
गुरुवार को की गयी छापेमारी
तकनीकी अनुसंधान के क्रम में गुरुवार को छापेमारी कर घटना में शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त नागेश्वर मंडल उर्फ नागो मंडल साकिन नगरकेश्वारी, थाना सरिया जिला गिरिडीह और प्रदीप पासवान पिता स्व लटरू पासवान, साकिन बालागोजी, थाना चकाई, जिला जमुई बिहार को विधिवत गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर 35000 रुपये व दो मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं. एसडीपीओ श्री राम ने बताया कि पकड़े दोनों अपराधियों ने उक्त घटना में अपनी स्वीकारोक्ति का बयान दी है.आरोपियों ने कबूला गुनाह
वहीं उक्त घटना में शामिल अन्य प्राथमिक कि अभियुक्त सुदेश पासवान थाना डोमचांच जिला कोडरमा, मदन पंडित साकिन बरवाडीह, थाना सरिया, बालमुकुंद मंडल साकिन अछुइयाटांड़ थाना सरिया, विनोद पासवान, साकिन मानाकोला, थाना चकाई तथा मुरारी पासवान साकिन जीमतपुर थाना चंद्रमंडी, जिला जमुई के शामिल रहने की बात बतायी है. वहीं पकड़े गए अपराधियों ने बताया कि वादी के घर से ढाई लाख रुपए नगद, सोने का एक मंगलसूत्र, सोने की एक अंगूठी तथा कपड़ा से भरा बैग एवं सूटकेस की चोरी उक्त लोगों द्वारा की गयी है. पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल और अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. घटना में संलिप्त अपराधियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
