Giridih News :तेंदुपत्ता लोड ट्रक पलटा, चालक घायल

Giridih News :चतरो (पथराटांड़)-बेंगाबाद मुख्य सड़क पर देवरी थाना क्षेत्र के महेशियादिघी मोड़ के पास तेंदू पत्ता लदा ट्रक संख्या यूके 06सीए 4429 अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें ट्रक का चालक डालटनगंज निवासी गुड्डू चंद्रवंशी घायल हो गया.

By PRADEEP KUMAR | July 21, 2025 10:15 PM

चतरो (पथराटांड़)-बेंगाबाद मुख्य सड़क पर देवरी थाना क्षेत्र के महेशियादिघी मोड़ के पास तेंदू पत्ता लदा ट्रक संख्या यूके 06सीए 4429 अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें ट्रक का चालक डालटनगंज निवासी गुड्डू चंद्रवंशी घायल हो गया. ट्रक पलटने के बाद चालक ट्रक के अंदर फंस गया था. वहां मौजूद ग्रामीणों और सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को ट्रक से बाहर निकाल कर इलाज करवाया. जिस स्थान पर ट्रक के पलटा, वहां सड़क के दूसरे छोर पर सड़क के किनारे फंसे एक वाहन को निकाला जा रहा था. तेंदू पत्ता लदे ट्रक का चालक किनारे से वाहन निकालने का प्रयास किया. इसी क्रम में ट्रक पलट गया.

अनियंत्रित होकर बाइक पलटी, दो घायल

थाना क्षेत्र के जामतारा के समीप डुमरी-गिरिडीह पथ पर सोमवार को बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद एक को धनबाद रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि प्रखंड के बेरगी निवासी मोहम्मद नसीम पिता मोहम्मद हैदर और इमामुल हक पिता सफुरूदीन अंसारी पारसनाथ स्टेशन से बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान जामतारा के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक द्वारा चकमा दिये जाने से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें बाइक पर सवार दोनों लोग घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है