Giridih News : 28 आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण

Giridih News : अंचल क्षेत्र के सभी 182 आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को दिया जायेगा प्रशिक्षण

By MANOJ KUMAR | December 19, 2025 11:17 PM

Giridih News : देवरी. देवरी प्रखंड के सभागार में शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें सेविकाओं को उनके कार्य क्षेत्र में गर्भाधान से लेकर प्रसव के बाद दो वर्ष तक कुल 22 बार गृह भ्रमण कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की जानकारी दी गयी. महिला पर्यवेक्षिका शीतल कुमारी ने बताया कि बाल विकास परियोजना कार्यालय के सेक्टर एक में संचालित कुल 28 आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें सभी केंद्रों के पोषक क्षेत्र की गर्भवती, धात्री महिलाओं एवं शिशु, बच्चे एवं किशोरी का भौतिक सत्यापन करने तथा महिलाओं के गर्भाधान काल से शिशु के जन्म से दो वर्ष तक गृह भ्रमण कर टीकाकरण एवं सरकारी योजनाओं से मिले लाभ को पोषण ट्रेकर एप्प में अपलोड करने की जानकारी दी गयी. सीओ सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्यामलाल मांझी ने बताया कि पहले चरण में अंचल क्षेत्र के सभी 182 आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण में रजनी पाठक, सीता कुमारी, रेखा देवी, सहायक प्रमोद कुमार, बसंती देवी, सुषमा कुमारी, अनुराधा कुमारी, नीलम देवी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है