Giridih News :मतदाता सूची पुनरीक्षण को ले प्रशिक्षण
Giridih News :गिरिडीह प्रखंड कार्यालय के सभागार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो की उपस्थिति में गिरिडीह व गांडेय विधानसभा के अंतर्गत प्रतिनियुक्ति बीएलओ को बुधवार को प्रशिक्षण दिया गया.
गिरिडीह प्रखंड कार्यालय के सभागार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो की उपस्थिति में गिरिडीह व गांडेय विधानसभा के अंतर्गत प्रतिनियुक्ति बीएलओ को बुधवार को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें भारत निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन आयोग से मिले निर्देशों के आलोक में पीपीटी व डमी प्रपत्रों के माध्यम से विशेष प्रशिक्षण मिला. बीएलओ को गणन प्रपत्र, भावनाओं का मानकीकरण, नजरी नक्शा की टैगिंग, प्रपत्र 6, 7, 8, घोषणा प्रपत्र व पुनरीक्षण के हेतु मानक वर्ष 2003 के वोटर लिस्ट के बारे में बताया गया. सभी बीएलओ को डमी प्रपत्रों में निर्धारित कॉलम व शर्तों की जानकारी दी गयी. गिरिडीह बीडीओ गणेश रजक ने भी संबोधित किया. शिविर में मास्टर ट्रेनर अरविंद कुमार, बिपिन राय एवं विजेंद्र सेठ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
