Giridih News :डुमरी के शिविर में संग्रह हुआ 23 यूनिट रक्त

Giridih News :प्रखंड सह अंचल सभागार में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस दौरान 23 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. रक्त संग्रह गिरिडीह रक्तदान केंद्र की टीम ने किया.

By PRADEEP KUMAR | December 12, 2025 10:30 PM

शिविर की शुरुआत प्रमुख उषा देवी, सीओ शशिभूषण वर्मा, रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश महतो, पुलिस इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद व पूर्व प्रमुख यशोदा देवी आदि ने किया. ब्लड बैंक गिरिडीह से आये चिकित्सक व अन्य कर्मियों ने रक्तदान करने वालों की जांच की. जांच के बाद उनसे रक्त लिया गया.

रक्तदान महादान : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि रक्तदान महादान है. इसलिए सभी स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए. ब्लड बैंक गिरिडीह के डॉ साहिल अख्तर, रंजीत कुमार, शंभु महतो, आशीष कुमार, आनंद कुमार, सोनी कुमारी, प्रदीप कुमार, राम प्रवेश, मानिकचंद महतो, राजू महतो, सुरेश महतो, विवेक सेठ, अजीत कुमार, दिनेश कुमार, लेखराज प्रसाद, अमलेश महतो, आबिद अंसारी, रवि सिन्हा, ममता सिंह, राजेश कुमार, साजन कुमार, नीरज बरनवाल, आशीष जायसवाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है