Giridih News :अभिभवकों ने ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की

Giridih News :विद्यालयों में छुट्टी के समय कोडरमा-गिरिडीह मुख्य सड़क में अरखांगो से लेकर डोरंडा चौक तक बच्चों की भीड़ उमड़ती है. इससे जाम जैसी स्थिति पैदा हो जाती है. इधर, बेतरतीब तरीके से दौड़ते ऑटो, दो और चार पहिया वाहनों की तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. अभिवावकों ने ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग प्रशासन से की है.

By PRADEEP KUMAR | December 12, 2025 10:28 PM

अरखांगो से लेकर डोरंडा चौक तक काफी संख्या में सरकारी व निजी विद्यालय संचालित है. सुबह बच्चों के विद्यालय जाने और दोपहर में छुट्टी के बाद काफी संख्या में बच्चे सड़कों पर पैदल अथवा साइकिल से आवाजाही करते हैं. इसी दौरान वाहनों की तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना से अभिभावक सहमे रहते हैं. कई बार बच्चे तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से बाल-बाल बचे हैं.

पुलिस से गश्त बढ़ाने की अपील

अभिभावक अभिमन्यु शर्मा, परमानंद यादव, लोकेश कुमार, कमलेश कुमार, विभूति राणा, प्रवीण पांडेय, अभय पांडेय, रविंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन अपने स्तर से व्यवस्था बनाने की कोशिश करता है, लेकिन सड़क पर वाहनों की अनियंत्रित भीड़ के कारण हालात संभालना मुश्किल हो जाता है. बाइक व ऑटो चालकों की जल्दबाजी भी दुर्घटना का बड़ा कारण बन रही है. स्थानीय लोगों व ग्रामीणों और अभिभावकों ने खोरीमहुआ पुलिस से आग्रह किया है कि विद्यालयों की छुट्टी के समय नियमित गश्त की व्यवस्था की जाये, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है