Giridih News :पुलिस से बचने के लिए मंझलाडीह में धान झाड़ने आया था नक्सली मोतीलाल

Giridih News :देवरी थाना क्षेत्र के मंझलाडीह (गादीदिघी) से पकड़ा गया कुख्यात नक्सली मोतीलाल किस्कू पुलिस से बचने के लिए धान पीटने (झाड़ने) के लिए मंझलाडीह आया था. इसके पूर्व में वह कई वाहनों में खलासी का काम कर रहा था.

By PRADEEP KUMAR | December 12, 2025 10:35 PM

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को ही मोतीलाल चिहरा थाना क्षेत्र के हरनी गांव से गांव के अन्य युवक के साथ धान झाड़ने के लिए मंझलाडीह आया था. पुलिस से बचने के लिए वह खलिहान में ही सोया हुआ था, जिसकी भनक चकाई पुलिस व एसटीएफ को लग गयी. इसके बाद चकाई थाना की पुलिस व एसटीएफ की टीम के द्वारा देवरी थाना की पुलिस के सहयोग से देवरी थाना क्षेत्र के मंझलाडीह पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा गया. विदित हो कि नक्सली कमांडर रामचंद्र महतो उर्फ चिराग दा के हथियारबंद दस्ते में चलनेवाला नक्सली मोतीलाल किस्कू को पुलिस के द्वारा बुधवार की अलसुबह में ही पकड़ा गया था. पुलिस ने उससे गहन पूछताछ के बाद शुक्रवार को जमुई जेल भेज दिया. इससे पहले पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बिहार झारखंड के सीमावर्ती इलाके में कई स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा.

झाझा एसडीपीओ ने कहा

झाझा के एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि मोतीलाल को कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है